Uttarakhand Forest Development Corporation, E-Auction

सहायता

उत्तराखंड वन निगम की ई-नीलामी प्रक्रिया में आपका स्वागत है | इसके माध्यम से आप पारंपरिक नीलाम की ही तरह ई-नीलामी में भाग लेकर उत्तराखंड वन निगम से प्रकाष्ट का क्रय कर सकते हैं | ई नीलामी में आप वही प्रकाष्ट क्रय कर सकते हैं जो ई नीलामी में वन निगम द्वारा रखा गया है इसकी क्रय सूची इन्टरनेट पर उत्तराखंड वन निगम की ई नीलामी की वेबसाइट पर रखी जाती है | सामन्य नीलामी में भाग लेने के लिए जैसे गेट मनी का प्राविधान है वैसे ही ई नीलामी में भाग लेने क लिए वेबसाइट पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है जिसके लिए पंजीकरण शुल्क जमा करना होगा | यह शुल्क नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन जमा किया जा सकता है|

चालान के माध्यम से शुल्क जमा करने पर पंजीकरण में २ दिन का समय लग सकता है अतः ई नीलामी शुरू होने से कम से कम दो दिन पूर्व पंजीकरण शुल्क जमा कर दें | जबकि नेट बैंकिंग से पंजीकरण तत्काल हो जायेगा | पंजीकरण सफल होने पर आपको वेबसाइट पर तथा आपके दिए गये ईमेल पते पर ईमेल से सूचित किया जाता है | पंजीकरण हेतु आपका ईमेल भी दिया जाना अनिवार्य है जो हमारे व आपके बीच का संपर्क सूत्र होगा | पासवर्ड:- पंजीकरण हेतु आपको अपने लिए एक गोपनीय पासवर्ड भी चुनना है यह पासवर्ड मात्र ई नीलामी हेतु है तथा यह आपके ईमेल पासवर्ड से भिन्न भी हो सकता है | पासवर्ड किसी को भी न बतायें |

ई नीलामी की निर्धारित तिथि तथा समय पर वेबसाइट पर क्रय हेतु उपलब्ध लाटों की सूची प्रदर्शित होती है | लाट पर माउस क्लिक करने पर उसके सम्मुख अब तक लगाई गयी अधिकतम बोली प्रदर्शित होती है | पंजीकरण क्रेता इससे बढ़ा कर अपनी बोली वेबसाइट पर अंकित कर सकते हैं जो अब सभी क्रेताओं को नई अधिकतम बोली के रूप में प्रदर्शित होने लगती है | क्रेता परंपरागत नीलम की तरह अपनी बोली बार बार बढ़ा कर अंकित कर सकते हैं | निर्धारित समय पर जब नीलम समाप्त हो जायेगा तो उस समय तक उस लाट में दी गई अधिकतम बोली देने वाले क्रेता को वेबसाइट पर प्रदर्शित सूचना के अनुसार ४८ घंटे के अन्दर जमानत की धनराशि भी जमा करनी होगी अन्यथा लाट की बोली स्वीकार नहीं की जाएगी | अधिकतम बोली के अनुसार नीलम परिणाम तैयार किया जायेगा तथा परंपरागत तरीके से सक्षम अधिकारी द्वारा स्वीकृति जारी की जाएगी स्वीकृति की सूचना वेबसाइट पर व ईमेल तथा डाक से क्रेता को दी जाएगी | क्रेता लाट का शेष मूल्य वेबसाइट के माध्यम से अथवा डिपो में जाकर कर प्रकाष्ट प्राप्त कर सकते हैं |

आटोबिड- इस सुविधा का उपयोग कर आप स्वचालित बोली का लाभ ले सकते हैं। इसमें वर्तमान बोली से आप द्वारा पूर्व निर्धारित राशि बढ़ाकर आपकी नई बोली अपने आप लग जाती है। आपकी बोली दूसरे क्रेताओं की बोली से हर बार बढ़ा कर अपने आप आपकी ओर से बार बार लगती रहेगी जब तक कि वह आप द्वारा पहले से निश्चित की गई सीमा तक न पहुंच जाये । इस प्रकार आपको किसी लाट को क्रय करने के लिये कम्प्यूटर के सामने लगातार बैठने की आवश्यकता नहीं है। आप आटो बिड में अपनी अधितम बोली की राशि तथा हर बार बढ़ाई जाने वाली राशि अंकित कर के कम्प्यूटर छोड़ कर दूसरे कार्य कर सकते हैं।

आपकी इस व्यवस्था का पता किसी अन्य क्रेता को नहीं चलेगा। हां यदि कोई अन्य क्रेता भी आटो बिड का प्रयोग करना चाहेगा तो उसे उस लाट की पहले से लगी आटो बिड की धनराशि प्रदर्शित होगी तथा उससे बढ़ाकर अपनी बिड लगानी होगी। तथा पूर्व के्रता को भी सूचना मिलेगी कि उसकी आटो बिड से अधिक की आटो बिड लग चुकी है और अब उसकी आटो बिड बेकार हो चुकी है। इसके लाट के लिये आटो बिड बटन क्लिक करने पर खुलने वाले फार्म में आप जो न्यूनतम तथा अधिकतम बोली लगाना चाहते हैं वह धनराशि भरनी होगी। यदि आप से पहले आपकी प्रस्तावित अधिकतम बाली से अधिक की आटो बिड किसी अन्य क्रेता ने लगा रखी है तो आपको इसका सन्देश दिखेगा तथा उससे बढ़ कर अपनी अधिकतम आटो बिड बोली अंकित करनी होगी।